सिद्धार्थनगर: यूरिया, प्याज और चीनी बरामद, पांच पकड़े गए

144

सिद्धार्थनगर। एसएसबी 23 वीं वाहिनी की सीमा चौकी कपसिहवा,धनौरा, नरकुल और लोहटी के जवानों ने रविवार रात अलग-अलग स्थानों से नौ बोरी यूरिया, दो बोरी चीनी और दो बोरी प्याज बरामद किया। साथ ही नेपाल में सामान ले जाने की कोशिश में पांच व्यक्तियों को किया गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने के बाद आरोपियों और सामान को कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।

कमांडिंग अधिकारी आरके डोगरा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तंभ संख्या 547, 557, 560 और 563 के समीप से प्रतिबंधित सामानों की तस्करी होने वाली है। इसके बाद सीमा चौकी नरकुल से सहायक उप निरीक्षक मित्तिंग सिंघा के नेतृत्व में टीम 547 के समीप पहुंची। जहां 4 बोरी यूरिया और 01 साइकिल पकड़ा। सीमा चौकी धनौरा से सहायक उप निरीक्षक प्यारे लाल कोहली के नेतृत्व में सीमा स्तंभ संख्या 557 के समीप से दो बोरी प्याज और एक साइकिल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा पूछताछ किया गया। उसने अपना नाम प्रभुदयाल खुनुवां थाना शोहरतगढ़। सीमा चौकी कपसिहवा से सहायक उप निरीक्षक विमल रॉय ने स्तंभ संख्या 560 के समीप से दो बोरी यूरिया, दो बोरी चीनी, दो साइकिल और एक मोटरसाइकिल के साथ तीन व्यक्तियों को पकड़ा।

पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान अनिल कुमार निवासी हरदाडिहवा नगरपालिका वार्ड नंबर 10 बुद्ध भूमि थाना तौलिहवा जिला. कपिलवस्तु, दुसरे ने अपना नाम दीप नारायण और तीसरे ने अपना नाम जबीउल्लाह दोनों महराजगंज नगरपालिका जिला कपिलवस्तु नेपाल के रहने वाले हैं। सीमा चौकी लोहटी से सहायक उप निरिक्षक राणा कस्तूर भाई ने स्तंभ संख्या 563 के पास तीन बोरी यूरिया और एक मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्तियों से एक ने अपना नाम पशुपति चौधरी निवासी देवनगढिय़ा कृष्णानगर नेपाल बताया। टीम की ओर से कुल बरामद कुल 36 बोरी यूरिया और तीन साइकिल को जब्त कर 05 बोरी यूरिया संबंधित सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को तथा शेष 31 बोरी यूरिया और तीन साइकिल को दोनों तस्कर सहित सीएमपीयू बढऩी को सुपुर्द कर दिया गया

कमांडिंग अधिकारी आरके डोगरा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तंभ संख्या 547, 557, 560 और 563 के समीप से प्रतिबंधित सामानों की तस्करी होने वाली है। इसके बाद सीमा चौकी नरकुल से सहायक उप निरीक्षक मित्तिंग सिंघा के नेतृत्व में टीम 547 के समीप पहुंची। जहां 4 बोरी यूरिया और 01 साइकिल पकड़ा। सीमा चौकी धनौरा से सहायक उप निरीक्षक प्यारे लाल कोहली के नेतृत्व में सीमा स्तंभ संख्या 557 के समीप से दो बोरी प्याज और एक साइकिल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा पूछताछ किया गया। उसने अपना नाम प्रभुदयाल खुनुवां थाना शोहरतगढ़। सीमा चौकी कपसिहवा से सहायक उप निरीक्षक विमल रॉय ने स्तंभ संख्या 560 के समीप से दो बोरी यूरिया, दो बोरी चीनी, दो साइकिल और एक मोटरसाइकिल के साथ तीन व्यक्तियों को पकड़ा।

पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान अनिल कुमार निवासी हरदाडिहवा नगरपालिका वार्ड नंबर 10 बुद्ध भूमि थाना तौलिहवा जिला. कपिलवस्तु, दुसरे ने अपना नाम दीप नारायण और तीसरे ने अपना नाम जबीउल्लाह दोनों महराजगंज नगरपालिका जिला कपिलवस्तु नेपाल के रहने वाले हैं। सीमा चौकी लोहटी से सहायक उप निरिक्षक राणा कस्तूर भाई ने स्तंभ संख्या 563 के पास तीन बोरी यूरिया और एक मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्तियों से एक ने अपना नाम पशुपति चौधरी निवासी देवनगढिय़ा कृष्णानगर नेपाल बताया। टीम की ओर से कुल बरामद कुल 36 बोरी यूरिया और तीन साइकिल को जब्त कर 05 बोरी यूरिया संबंधित सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को तथा शेष 31 बोरी यूरिया और तीन साइकिल को दोनों तस्कर सहित सीएमपीयू बढऩी को सुपुर्द कर दिया गया।