UP में 7 सीनियर IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, CP कानपुर बने IPS AKHIL KUMAR

93

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे बड़ा फेरबदल करते हुए लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर समेत अन्य जनपदों में तैनात 7 सीनियर IPS अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी कर दी है।

ADG मेरठ जोन राजीव सभरवाल हटाए गए

PAC लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात 1993 बैच के IPS अधिकारी डॉ. केएस प्रताप कुमार को गोरखपुर जोन का अपर पुलिस महानिदेश के पद पर नई जिम्मेदारी दी गई है। गोरखपुर में ADG के पद पर तैनात अखिल कुमार को कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त के पद तैनाती मिली है। मेरठ जोन में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत राजीव सभरवाल को डॉ. बीआर अम्बेडकर अकादमी, मुरादाबाद में अपर पुलिस महानिदेशक की नई जिम्मेदारी दी गई है।

अपर पुलिस महानिदेशक के पद नई जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत 1994 बैच के IPS अधिकारी ध्रुव कांत ठाकुर को मेरठ जोन में अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा 1994 बैच के IPS अधिकारी सुजीत पाण्डेय को PS, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद नई जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध IPS अधिकारी अशोक कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट डॉ. रामकृष्ण स्वर्णकार को सीतापुर APTC, अपर पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।