सिद्धार्थनगर: दहेज हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, गए जेल

96

दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को उसका पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को धुसवा राजा गांव से दबोचा गया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।

प्रभारी निरीक्षक उसका सत्येंद्र कुंवर ने बताया कि पिंटू पासवान की शादी वर्ष 2019 में गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना निवासी झीनक की बेटी उर्मिला से हुईं थी। झीनक ने तहरीर में आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उनकी बेटी को पति और जेठ परेशान करते थे। 24 दिसंबर को उर्मिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। झीनक की तहरीर पर दहेज हत्या के मामले में केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश की जा रही थी। मंगलवार को गांव के पास से पति पिन्टू पासवान और दुर्गेश को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।