श्रावस्ती: सशस्त्र सीमा बल द्वारा ग्राम सुरक्षा समीति की बैठक।

109

श्रावस्ती। 62 वी वाहिनी भिनगा श्री आर. के. राजेश्वरी कमान्डेंट महोदय के निर्देशन मे एफ समवाय ककरदारी के सीमा चौकी के कार्यक्षेत्र मे पड़ने वाले गांव ककरदारी मे निरीक्षक/सामान्य, रघुनाथ एफ समवाय प्रभारी और जी समवाय प्रभारी की अध्यक्षता मे ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन हुआ। सर्व प्रथम निरीक्षक/समान्य, रघुनाथ ने गांव वासियों को नई वर्ष की शुभकामनाएं दी गई। एवं उनका कीमती समय देने के लिए अभिवादन किया, और ग्रामीणों से उनके समस्या से अवगत कराने के बारे में जानकारी पुछी गई।बैठक मे स्थानीय लोगों द्वारा मुद्धे, उठाए गए। 1.शिक्षा विभाग में सुधार होनी चाहिए। 2.गांव में आने वाले सड़क की मरमत होनी चाहिए। 3.गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होनी चाहिए।, 4.विधवा महिला को घर वार चलाने हेतु सिलाई मशीन की शुविधाये उपलब्ध हो। महोदय द्वारा समस्या को निवारण हेतु आश्वासन दिये गये।ssb का पूर्ण सहयोग, गेहूं की खेती, स्वास्थय, आदि विषयो पर चर्चा की गयी। बैठक में जी समवाय प्रभारी Si/Gd, सत्यपाल सिंह,si/Gd, नारायण सिंह,asi/Gd, देवासीश Majumdar एवं अन्य 6 जवान 30 ग्रामीण लगभग शामिल रहे। जिसके छायाचित्र महोदय के अवलोकनार्थ हेतु प्रेषित है।