श्रावस्ती: दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

158

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी इकौना संतोष कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिह मय पुलिस टीम द्वारा बलरामपुर बहराइच बाईपास वीर पुर मोड के पास से दुष्कर्म का वांछित अभि0 फैजान उर्फ बुग्गेखान पुत्र बाबू खान निवासी ग्राम सोसायटी हाजी पुरवा दा0 सेमगढ़ा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी स्थल
बलरामपुर बहराइच बाईपास वीर पुर मोड के पास थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
अभियुक्त का नाम पता
फैजान उर्फ बुग्गेखान पुत्र बाबू खान निवासी ग्राम सोसायटी हाजी पुरवा दा0 सेमगढ़ा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
घटना का सक्षिप्त विवरण
वादी ने लिखित तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कराया था कि विपक्षी फैजान उर्फ बुग्गेखान पुत्र बाबू खान ने वादी की बहन को शादी का झांसा देकर करीब 07 माह तक लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाया तथा निकाह करने की बात पर विपक्षी ने प्रार्थी को गाली-गुप्ता देते हुये जान माल की धमकी दी। उक्त के सम्बन्ध में थाना इकौना पर मु0अ0सं0 332/2023 धारा 376,504,506 भा0द0वि पंजीकृत किया गया था। जिसके आधार पर आज दिनांक 03.01.2024 को बलरामपुर बहराइच वीरपुर मोड के पास से अभियुक्त फैजान उर्फ बुग्गेखान पुत्र बाबू खान निवासी ग्राम सोसायटी हाजी पुरवा दा0 सेमगढ़ा थाना इकौना जनपद श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी टीम
.1. प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह थाना इकौना जनपद श्रावस्ती
2. का0 संदीप कुमार
3. का0 विनय कुमार