श्री कमल चालीसा

148

आदरणीय परम सम्माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी को सादर अभिवादन प्रणाम करता हूं एवम आदरणीय परम पूज्य श्री योगी आदित्यनाथ जी मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश को सादर अभिवादन प्रणाम करता हू
विषय= श्री राम मंदिर स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश के कर कमलों के द्वारा आदरणीय परम सम्माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी प्रधान मंत्री भारत को उनके इस अकल्पनीय कार्य को साहस पूर्ण कार्य के समापन समारोह मे श्री योगी आदित्यनाथ जी के तत्वावधान में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके कर कमलों में सादर सप्रेम भेट करना चाहते है अतः आदरणीय श्री योगी जी से नम्र निवेदन करता हूं श्री राम जन्म भूमि न्यास में प्राण प्रतिष्ठा ब स्थापना दिवस के शुभारंभ पर विश्व प्रसिद्ध कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसकी जितनी भी प्रसंशा की जाए बो उतनी ही कम है मैने इस श्री कमल चालीसा को अत्यंत मेहनत से रचा हैं जिसे मैंने बड़े ही भाव से लिखा है जिसे हम आदरणीय श्री योगी जी से हमारा करबद्ध निवेदन हैं कि आप अपने कर कमलों के द्वारा आदरणीय श्री प्रधान मंत्री जी को सम्मान स्वरूप में इस चालीसा की प्रति भेट करने की कृपा करें हम आपके बहुत बहुत आभारी रहेंगे
संदर्भ में मैं कवि आदेश म्यूजिक डायरेक्टर राजेंद्र तिवारी मुबई हमारी लोक प्रिय रचनाएं श्री भारत चालीसा श्री कमल चालीसा श्री अटल चालीसा श्री मोदी चालीसा श्री योगी चालीसा श्री धर्म चालीसा श्री कर्म चालीसा श्री भक्त चालीसा एवम बीजेपी के लिए चुनाव प्रचारक अन्य गीत ब रचनाएं लिखी है मैं लगातार 30 बरसो से भारतीय संस्कृति सनातन धर्म ब बीजेपी के लिए लिखते आ रहा हूं अतः आदरणीय श्री योगी जी से करबद्ध प्रार्थना करता हूं कि अबतक की इस इतिहासिक रचना को आदरणीय परम सम्माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी को सादर सप्रेम भेट करने की कृपा करें हम आपके बहुत बहुत आभारी रहेंगे हम आपकी अनुमति की प्रतीक्षा में हैं प्रणाम जय जय सियाराम
राष्ट्र भक्त कवि आदेश मुंबई मोबाइल 9867032362