सिंगरौली ८० से विधायक श्री राम निवास शाह जी

279

सिंगरौली विकास को लेकर मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश को मांग पत्र दिए
सिंगरौली विकसित क्षेत्र होते हुए भी कई सुविधाओं से वंचित है सिंगरौली विधायक ने अपने पत्र में निम्नलिखित कार्य को पूरा करने को कहा है जैसे
हवाई पट्टी को हवाई अड्डा बनाया जाय
प्रस्तावित सिंगरौली बैढ़न बाईपास रोड देवरी से तेलगवां तक परसौना से माड़ा तक फोरलेन रोड परसौना से बरगवां फोरलेन रोड चाचर से जरहां के बिच मयार नदी में पुल का निर्माण ओखरावल से बहेरी के बिच पुल निर्माण
सिंगरौली वाया चितरंगी से प्रयागराज जाने के लिए फोरलेन रोड
सिंगरौली से भोपाल जाने वालों के लिए विंध्य स्प्रेस का निर्माण कराए जाने का श्री शाह ने मांग किया है ।
रिपोर्ट – दिनेश शर्मा