सिद्धार्थनगर: थाना परिसर में फंदे से लटका मिला हेड कांस्टेबल का शव, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

319

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर (Siddharth Nagar) जनपद से पुलिस महकमे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यहां थाना परिसर में एक पुलिसकर्मी का फांसी के फंदे से लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान हेड कांस्टेबल राधेश्याम (Head Constable Radheshyam) के रूप में हुई है, जो उसका बाजार थाने में तैनात थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने हेड कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सोलर पैनल में गमछे से लटका मिला शव

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह 4 से 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। हेड कांस्टेबल राधेश्याम का शव सोलर पैनल में गमछे से लटकता मिला है। वहीं, इसकी सूचना मिलते एएसपी सिद्धार्थ व सदर क्षेत्राधिकारी अखिलेश वर्मा मौके पर पहुंचे। इसके बाद हेड कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। पुलिस आत्महत्या की आशंका को जोड़कर जांच में जुट गई है।

Also Read: पीलीभीत में दबिश देने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, आरोपी को पकड़ने गए सिपाही को मार दी गोली

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )