मुंबई – क्या बढ़ेगा रिक्शा किराया?

180

मुंबई रिक्शामेन यूनियन ने सरकार को दिसंबर तक की समयसीमा देते हुए मुंबई महानगर क्षेत्र में पहले डेढ़ किमी के लिए रिक्शा का किराया 23 से बढ़ाकर 25 करने की मांग की थी, लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई । इसलिए मुंबई के रिक्शा चालक अब हाई कोर्ट जा रहे हैं। (Mumbai rickshaw pullers are preparing to appeal in the High Court regarding fare increase)

खटुआ समिति के फॉर्मूले के अनुसार, रिक्शा का किराया उपभोक्ता मूल्य सूचकांक, रिक्शा खरीदने की लागत, रिक्शा की मरम्मत की लागत, बीमा और विभिन्न करों को ध्यान में रखकर निर्धारित किया जाता है। (Mumbai transport news)

अक्टूबर 2022 में रिक्शा किराया 21 से बढ़ाकर 23 रुपये किया गया था, लेकिन अब इसे 23 से बढ़ाकर 25 रुपये करने की मांग हो रही है। यूनियन के अध्यक्ष थम्पी कुरियन ने बताया कि रिक्शा चालक यूनियन हाई कोर्ट में अपील दायर करने की तैयारी कर रही है।