नवागत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन का भ्रमण कर पुलिस कर्मचारियों के बेहतर सुविधाओं के लिए दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

142

श्रावस्ती। नवागत पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस ग्राउंड पहुँचकर पुलिस परिवार के ताइक्वांडो सीख रहे बच्चों से हाथ मिलाकर परिचय करते हुये उत्साह वर्धन किया । तत्पश्चात फुटबॉल ग्राउण्ड, बैटमिंटन कोर्ट, जिम, मॉनीटरिंग सेल,थाना एएचटीयू, अतिथि गृह, साइबर थाना,कम्पोजिट कंट्रोल रूम का भ्रमण किया तथा शाखा/कार्यालय के ड्यूटीरत कर्मचारियों से कार्यो की जानकारी प्राप्त की । पुलिस अधीक्षक ने यू0पी0 112 कार्यालय पहुँचकर ड्यूटी पर तैनात आ0 रामेन्द्र व म0आ0 प्रियंका रावत से पीआवी के रिस्पांस टाइम के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक ने जिला नियन्त्रक कक्ष (डीसीआर) पहुँचकर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी से परिचय प्राप्त करते हुये जनपद मुख्यालय से सुदूर नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती तथा चौकी जमुनहा,चौकी असनहरिया व चौकी राजपुर मोड़ की संचार व्यवस्था को चेक कराते हुये कर्मचारियों की मौजूदगी और कुशलता प्राप्त की ।पुलिस लाइन भ्रमण के दौरान आरक्षी बैरक में पहुँच कर कर्मचारियों के मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली एवं पढ़ाई में रूचि रख रहे आरक्षियों के लिए प्रकाश की समुचित व्यवस्था एवं साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए गए।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अतुल कुमार चौबे, प्रतिसार निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार, पेशकार पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।