नवागत पुलिस अधीक्षक ने देर रात राजपत्रित अधिकारी व थाना/शाखा प्रभारियों से जनपद की कानून व्यवस्था बनाये रखनें हेतु मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

150

श्रावस्ती। नवागत पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने पुलिस कार्यालय सभागार कक्ष में राजपत्रित अधिकारियों व समस्त थाना/शाखा प्रभारियों की गोष्ठी कर सर्वप्रथम उनका परिचय प्राप्त किया तथा जनपद में पूर्व में घटित अपराध व शातिर अपराधियों के बारे में जानकारी के साथ-साथ जनपद की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की, तत्पश्चात जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत करने एवं अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने को प्राथमिकता देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।उक्त गोष्ठी में नवागत पुलिस अधीक्षक ने अपने वार्ता के दौरान अपराध नियंत्रण पर गहनता के साथ मंथन किया । उन्होनें बताया कि किसी भी हाल में अपराध बढ़ने नहीं दिया जाय और न ही अपराधियों/माफियाओं/दबंगों को पनपने दिया जाए, जो भी दोषी हों उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो ।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को बताया कि जनपद में चल रहे अभियान मिशनशक्ति,ऑपरेशन,कन्विक्शन,त्रिनेत्र,क्लीन,ब्रह्मात्र,अगुष्ठछाप( NAFIS ) आदि में रूचि दिखाते हुये तेजी लायी जाए तथा सभी अभियानों की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाये ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना पर आये सभी फरियादिओं की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुने तथा उनके साथ मृदुभाषी रहे । प्रत्येक फरियादी की समस्या को सुनकर उसका उसी दिन टीम बनाकर निस्तारण कराने की व्यवस्था करायी जाये साथ ही गम्भीर प्रकरणों में थाना प्रभारी स्वयं मौके पर पहुँचकर निस्तारित करे महिला सम्बन्धी अपराधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए महिलाओं की समस्या को महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला कर्मचारी द्वारा सुना जाये और त्वरित निस्तारित किया जाये ।
पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि समस्त प्रभारी कर्मचारियों के साथ बैठक कर ले औऱ सभी कर्मचारियों को बता दे कि जब भी क्षेत्र में जाये तथा लोगों से मिलकर उनके साथ अच्छा व्यवहार करते हुए पुलिस मित्र की छवि को बनाये ।पुलिस अधीक्षक ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत इण्डो नेपाल बॉर्डर से सटे थाना मल्हीपुर व सिरसिया के प्रभारियों को बॉर्डर पर एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से 24 घण्टे सतर्क दृष्टि रखने व निरन्तर गस्त करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को बताया कि आप सभी लोग अपने-अपने थाना क्षेत्र में जो भी ड्रोन संचालक है तथा वह विभिन्न समारोह में बुकिंग का कार्य करते है उनका डाटा बेस तैयार कर लिया जाये साथ ही उन्हें जारी एसओपी की जानकारी देते हुये, आदेशो-निर्देशों से अवगत कराये ।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अतुल कुमार चौबे, क्षेत्राधिकारी इकौना श्री सन्तोष कुमार, क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार सहित समस्त थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे ।