फरियादी बनकर पहुँचे पुलिस कप्तान,अनुशासन हीनता में उपनिरीक्षक को किया लाइन हाजिर

457

आम जन की समस्या जानने व थानों द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही /जनसुनवाई की स्थिति परखने स्वयं फरियादी बनकर थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक महराजगंज

रिपोर्ट:गजेन्द्र गुप्ता

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन की समस्या जानने के लिए स्वयं फरियादी बनकर सादे वस्त्रों में थाना पुरंदरपुर पहुंचकर थाने के सामने खड़े लोगों के बीच अपनी शिकायत बताया। तत्पश्चात लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक को आम आदमी समझकर थाने पर मौजूद उप निरीक्षक राज रोशन कनौजिया जो सादे वर्दी में ही बैठे थे, से मिलवाया। सादे वर्दी में ही उप निरीक्षक द्वारा फरियाद सुनी गई।अनुशासनहीनता व अनियमितता पाए जाने पर पर मौके पर ही पुलिस अधीक्षक द्वारा उप निरीक्षक राज रोशन कनौजिया को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया।