पुलिस अधीक्षक ने की पत्रकार बंधुओं के साथ शिष्टाचार भेंट

141

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया ने जनपद के सभी पत्रकार बंधुओं के साथ शिष्टाचार गोष्ठी कर परिचय प्राप्त किया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने स्वयं अपना परिचय दिया तत्पश्चात सभी पत्रकार बंधुओं से उनका परिचय प्राप्त किया वार्ता के दौरान पत्रकारो द्वारा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए किए गए प्रश्नों के उत्तर देते हुये पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता जनसुनवाई तथा महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम पुलिस अधीक्षक की भी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी । जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, मादक पदार्थों/मानव तस्करी व गौ तस्करी को रोकने, भू सम्बन्धी विवादों को राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर पीड़ितों को न्याय दिलाने, ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित मुकदमों की पुरजोर पैरवी करते हुए अपराधियों को सजा दिलाने, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरतनें हेतु विशेष कर थाना मल्हीपुर व सिरसिया पुलिस को एसएसबी से समन्वय स्थापित कर बॉर्डर पर निरन्तर गस्त/चेकिंग किये जाने के सम्बन्ध में बताया ।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों के वेलफेयर सम्बन्धी आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा तथा उनके स्वास्थ्य व स्मार्ट पुलिसिंग के लिए जो भी आवश्यकताए होगीं उन्हे हर सम्भव तरीके से पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा।वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्या साइबर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सार्थक प्रयास किये जायेगें और आम जन-मानस की साइबर अपराधों के प्रति जागरुकता बढ़ाने एवं साइबर साक्षरता के विशेष कार्यक्रम चलाये जायेगें।
साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने अवगत कराया कि पत्रकार बन्धुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायेगा व पत्रकार बन्धु अपनी व्यक्तिगत व आम जनमानस की समस्याओं को सीधे अवगत करा सकते हैं।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अतुल कुमार चौबे, प्रतिसार निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री वैभव सिंह सहित सोशल मीडिया सेल में नियुक्त कर्मचारीगण मौजूद रहे ।