खेल मैदान के निर्माण में जमकर हो रहा हैं खेला

259

*पैसठ के जगह मात्र 20 मजदूर।*

*लगभग अट्ठारह लाख के लागत से बन रहा हैं खेल मैदान।*

महराजगंज।निचलौल विकास खंड विशुनपुरा में मनरेगा मजदूरों के नाम पर जमकर हो रहा हैं धांधली।पैसठ मजदूरों के सापेक्ष कार्य स्थल पर कारीगर सहित 20 मजदूर उपस्थित मिले।

कार्यस्थल: विशुनपुरा
दिन: मंगलवार
समय: दोपहर 3 बजे

निचलौल विकास खंड विशुनपुरा में बच्चों के खेलकूद के लिए खेल मैदान का निर्माण 18 लाख 65 हजार 7 सौ पैसठ रुपये  की लागत से निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैं जिसमें मजदूरों की पारिश्रमिक हेतु 5 लाख 32 हजार रुपये स्वीकृत किया गया हैं।मंगलवार के दिन काम हेतु सात मस्टरोल जारी की गई हैं।मनरेगा नियम के अनुसार एक मस्टरोल पर 10 मजदूरों की उपस्थिति दर्शायी जाती हैं।जिससे मस्टरोल प्रोफ़ाइल में उन दस मजदूरों का फोटो स्पष्ठ रूप से दिखाई दे सके।लेकिन विशुनपुरा रोजगार सेवक द्वारा अपने कार्यो पर निष्ठा और ईमानदारी दिखाते हुए 20 मजदूरों के जगह पर मात्र 65 मजदूरों की उपस्थिति मस्टरोल में दर्शाया गया हैं जिससे मजदूरों की उपस्थिति पर किसी को शक न हो ।लेकिन रोजगार सेवक साहिबा द्वारा विभाग को भ्रमित करने के लिए धुंधलापन वाला एक ही फोटो सातों मस्टरोल प्रोफ़ाइल पर अपलोड कर दिया गया हैं।पाठक बंधु खबर में अपडेट फोटो को देखकर हकीकत से रूबरू हो सकते हैं। हमारे संवाददाता के पास ऐसा वीडियों उपलब्ध हुआ हैं जिससे पाठक एक-एक मजदूर को अपने अंगुलियों से गिन सकते हैं।आइये देखते हैं उस वीडियों को।