श्रावस्ती एस.एस.बी. जवानो ने किया योगाभ्यास

88

श्रावस्ती। संदीप कुमार जेटली, कार्यवाहक कमान्डेंट 62वीं वाहिनी स.सी.ब.,भिनगा के दिशा -निर्देश में वाहिनी मुख्यालय भिनगा सहित सभी समवाय /सीमा चौकियों में योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान वाहिनी मुख्यालय भिनगा एवं समस्त समवाय/सीमा चौकियों के जवानों को योगाभ्यास कराया गया योगाभ्यास शिविर के माध्यम से जवानों को प्रतिदिन योग करने और हमेशा स्वस्थ्य रहने के गुर सिखाते हुए योग के महत्त्व के बारें में बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति योग के माध्यम से स्वस्थ्य रह कर अपने जीवन को निरोग एवं खुशहाल बना सकता है, योग अभ्यास हमारे स्वस्थ्य व् निरोग जीवन जीने लिए योग बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए सभी लोंगो को नित्य योग कर बिमारियों से छुटकारा प्राप्त कर सकते है इस मौके पर वाहिनी मुख्यालय भिनगा में श्री निरुपेश कुमार, उप कमान्डेंट, श्री सोनू कुमार उप-कमान्डेंट के साथ निरीक्षक रमेश कुमार व् अन्य जवान और समस्त समवायों में सभी समवाय/सीमा चौकी प्रभारी व् अन्य बल कार्मिक मौजूद रहे