पुलिस अधीक्षक ने एनएमपीटी श्रावस्ती व थाना इकौना का किया औचक निरीक्षण

129

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने थाना नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती (एनएमपीटी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थानाध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता कर्तव्य पर मौजूद मिली। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के थाने के अभिलेखों को चेक किया तथा थाने में नियुक्त पुलिसकर्मियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली और बीट बुक/रजिस्टरों को भी चेक किया।पुलिस अधीक्षक ने एनएमपीटी थाने पर मौजूद सभी अधि0/कर्मचारियों से वार्तालाप कर उनसे कुशलक्षेम जाना। इस दौरान पहरा पर महिला आरक्षी पूजा, थाना कार्यालय में नियुक्त हेड मोहर्रिर मुख्तार अहमद, का0 मोहर्रिर अनुराग मिश्रा, महिला हेल्प डेस्क पर महिला आरक्षी संगीता सिंह, आईजीआरएस पर महिला आरक्षी सोनिया तथा जीडी पर आरक्षी पवन कुमार मौजूद एवं सर्तक मिले जिनसे उनके कर्तव्यों/अभिलेखों के संबंध में पूछताछ किया।
इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक थाना इकौना का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह कर्तव्य पर मौजूद मिले। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान थाना इकौना के भी अभिलेखों को चेक किया तथा थाने में नियुक्त पुलिसकर्मियों की उपस्थिति के बारे में प्रभारी निरीक्षक से पूछताछ करते हुये थाने पर नियुक्त बीट आरक्षियों के बीट बुक एवं कार्यालयों के रजिस्टरों को चेक किया।इस दौरान थाना इकौना पर पुलिस अधीक्षक ने थाने पर मौजूद सभी अधि0/कर्मचारियों से वार्तालाप कर उनसे उनका परिचय प्राप्त किया तथा संतरी ड्यूटी पर तैनात आरक्षी अभिषेक से संतरी ड्यूटी के कर्तव्यों, थाना कार्यालय में नियुक्त हेड मोहर्रिर राजकुमार साहनी, हेड मोहर्रिर मनोज कुमार तिवारी एवं कां0 मोहर्रिर संतोष कुमार से थाना कार्यालय के अभिलेखों के सबंध मे, महिला हेल्प डेस्क पर महिला आरक्षी लक्ष्मी से महिला संबन्धी प्रकरणों के सबंध में, आईजीआरएस पर महिला आरक्षी दिव्या से आनलाइन प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के सबंध में तथा जीडी पर आरक्षी रोहित कुमार से जीडी से सम्बन्धि कार्यों के सम्बन्ध मे पूछताछ करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। थाना परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु थानाध्यक्ष थाना नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती (एनएमपीटी) और थाना प्रभारी निरीक्षक इकौना को निर्देशित किया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी इकौना श्री संतोष कुमार एवं सम्बन्धित थानाध्यक्ष/थाना प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे।