पुलिस उपाधीक्षक भिनगा ने रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचकर साप्ताहिक परेड की सलामी ली एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश

83

श्रावस्ती। पुलिस उपाधीक्षक भिनगा श्री अतुल कुमार चौबे ने रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचकर परेड की सलामी ली एवं शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई।
तत्पश्चात पुलिस उपाधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में बने क्वार्टर गार्द, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, डीसीआर शाखा, मालखाना स्टोर, आरक्षी बैरक तथा पुलिस लाइन आवास के आस-पास साफ-सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान देने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया।
इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ने आदेश कक्ष में पहुंचकर गार्द रजिस्टरों को चेक किया तथा गार्द की सुरक्षा ड्यूटी के संबंध में सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।