नगर क्षेत्र में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर

94

बहराइच। योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच के तत्वावधान में शहीद पार्क तथा गेंद घर मैदान में शिविर का आयोजन कर बड़ी संख्या में आये हुए लोगों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बहराइच की अध्यक्ष सुधा देवी, विधायक सदर अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रण विजय सिंह, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अश्वनी पाण्डेय, नोडल अर्बन स्वास्थ्य मिशन डॉ. पी.के. वर्मा, डीएचईआईओ बृजेश कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी, सभासद, पूर्व सभासद, गणमान्य व संभ्रांतजन तथा आमजन मौजूद रहे।
नगर क्षेत्र अन्तर्गत 02 स्थानों पर आयोजित किये शिविर को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आयोजन के पीछे भारत सरकार की मंशा है कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े सभी पात्र असंतृप्त लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाकर उनके जीवन में खुशहाली लायी जा सके। वक्तागण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहने पाये। शिविर के दौरान एलईडी वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के सन्देश का प्रसारण किया गया तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, खाद्य एवं रसद, आईसीडीएस, समाज कल्याण, कृषि, ग्राम्य विकास सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आये हुए लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाये गये शिविर में एमडीएम मेन्यू तथा उपयोग में आने वाले खाद्य पदार्थों, पुस्तकों, हस्तनिर्मित टी.एल.एम. मॉडल, बच्चों द्वारा तैयार किये गये मतदाता जागरूकता स्लोगन का प्रदर्शन किया गया। शिविर के अन्त में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेण्डर, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया तथा मौजूद लोगों को भारत संकल्प की शपथ भी दिलायी गयी।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा