राशन वितरण में खाद्यान्न की कटौती करते कोटेदार

233

कोटेदार की मनमानी से कार्डधारक परेशान
बहराइच। विकास खंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत शंकरपुर में सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार की मनमानी के चलते ग्रामीण राकेश कुमार मिश्रा पुत्र कमला प्रसाद मिश्रा ने जिला पूर्ति अधिकारी बहराइच कों शिकायती पत्र देकर पात्र गृहस्थी (राशनकार्ड) में दर्ज चार यूनिट के सापेक्ष राशन दिलाने की मांग की है। बताते चले दिए गए शिकायती पत्र के मुताबिक ग्राम पंचायत शंकरपुर के कोटे की दुकान इस्लाम खान संचालित करते है। कोटेदार की मनमानी से आक्रोशित कार्डधारक की ओर से कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया गया है कि कोटेदार की ओर से राशन वितरण के समय कोटेदार फिंगर मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद प्रति यूनिट आधा किलो से लेकर एक किलो तक की कटौती की जाती है। जिसके चलते उन्हें उनके हिस्से का पूरा खाद्यान्न नहीं मिल पाता है। अगर किसी ने विरोध या आनाकानी करता है तो कोटेदार विवाद पर उतारू हो जाता है और राशनकार्ड कटवाने की धमकी भी देता है। आपूर्ति निरीक्षक विमल गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। इसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा