महिला संबंधित अपराध की रोकथाम के क्रम मे थाना रुधौली पुलिस टीम द्वारा अपहृरिता को सकुशल किया गया बरामद

96

बस्ती। आज दिनांक 12.01.2024 को पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल चौधरी जी के आदेश के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी जी के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी प्रीति खरवार जी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुधौली दिनेश चंद्र मय पुलिस बल द्वारा दिनाक 12.01.2024 को मु0अ0स0 274/23 धारा 366 आईपीसी से संबंधित अपहृरिता को बड़ेबन बस्ती से बरामद किया गया।अन्य आवश्यक कार्रवाई हेतु मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।

*बरामद करने वाली पुलिस टीम-*

1. उ0नि0 संदीप यादव चौकी प्रभारी विशुनपुर थाना रूधौली जनपद बस्ती ।
02. का0 संतोष सिंह, म0का0 दीपिका वर्मा थाना रूधौली जनपद बस्ती ।