अधीक्षक नदारद, भटकते रहे मरीज

135

ब्रोकिंग न्यूज

जनपद–सिद्धार्थ नगर (यू.पी)
रिपोर्ट–सूरज गुप्ता

उसका ब्लाक के अधीक्षक डा एस के पटेल की मनमानी और आये दिन गौरहजिर रहने से आये दिन मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अधीक्षक के मनमानी को लेकर पीड़ित ने शिकायत किया कि डॉ एस के
पटेल ब्लाक पर न बैठ कर एपेक्स हस्पिटल जो कि इनके ससुर के नाम से है। सूत्रों के मुताबिक डा साहब को फोन करने पर आये दिन गौरहजिर रहते हैं। मजे कि बात यह है कि जिला चिकित्साधिकारी को फोन करने पर भी और मौके पर गायब होने के बावजूद कोई कार्रवाई न करना मतलब चोर के ढाड़ी में तिनका ।
मरीजों के जान के साथ हो रहा खिलवाड़ प्रशासन द्वारा अवैध अस्पतालो पर कार्यवाही का नही दिख रहा है जिले में असर।