बस्ती: विवादित मामलों में पुलिस व राजस्वकर्मी करें कार्रवाई

107

डीएम बोले-शत-प्रतिशत निष्पक्षता के साथ निस्तारित करें मामले

बस्ती। थाना समाधान दिवस पर शनिवार को डीएम अंद्रा वामसी व एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने वाल्टरगंज थाने पर फरियादियों की समस्याएं सुना। डीएम ने निर्देश दिया कि विवादित मामलों में पुलिस व राजस्वकर्मियों की संयुक्त टीम बनाकर समाधान करें। शिकायतों को शत-प्रतिशत निष्पक्षता के साथ निस्तारित करें।
एसपी से निर्देश दिए कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ निस्तरित कराएं। इस मौके पर सीअे सदर विनय कुमार चौहान आदि मौजूद रहे। परशुरामपुर प्रतिनिधि के अनुसार एडीएम कमलेशचंद्र व एडिशनल एसपी ने थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याएं सुना। एडीएम ने निर्देश दिया कि शिकातयों पर त्वरित सुनवाई करें। दुबौलिया प्रतिनिधि के अनुसार, थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर निस्तारित किया। 11 प्रार्थना पत्र आए, सभी मामले राजस्व विभाग से संबंधित रहे।