मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित हुआ खिचड़ी सहभोज व स्वच्छता कार्यक्रम

95

हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक है मकर संक्रांति का पर्व: डॉ आनंद गौड़
बहराइच। मकर संक्रांति के अवसर पर नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख के परमहंस कुटी स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर खिचड़ी सहभोज व स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश सिंह के बाबागंज परमहंस कुटी स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी सहभोज व स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश ने किया। संचालन प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि डॉ आनंद गौड़ ने कहा की मकर संक्रांति का पर्व हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक पर्व है। उन्होंने आगे कहा की भाजपा सरकार गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन रूपईडीहा डॉ उमाशंकर वैश्य ने कहा की खिचड़ी पर्व आपस मे समभाव उत्पन्न करने व भावनात्मक जुड़ाव का त्यौहार है। यह पर्व हमें आहार, आचार, विचार मे सादगी और स्वच्छता का भी सन्देश देता है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित समस्त क्षेत्रवासियों व स्थानीय पत्रकारों को डायरी पेन व अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर प्रधान सोरहिया फौजदार वर्मा, मेला कमेटी अध्यक्ष बाबादीन वर्मा, कोतवाल रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह, दस्तगीर, राजेश सिंह, सुरेन्द्र शुक्ला, दिनेश कुमार सिंह, रामकुमार शर्मा, दिनेश त्रिपाठी, नरेंद्र बहादुर सिंह, अरविन्द शुक्ला, बद्री सिंह, काली प्रसाद गुप्ता, दिनेश त्रिपाठी, बिजय तिवारी, संजय वर्मा, डॉ रतन अग्रवाल, देवेंद्र पाठक, प्रधान पंकज आर्या, पिंटू गुप्ता, गब्बर, रिंकू सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा