विकसित भारत संकल्प यात्रा में योजनाओं से रूबरू हो रही जनता

89

ऊंचाहार , मिठवल , विकसित भारत संकल्प यात्रा अपने उद्देश्यों को पूरा कर रही है । आम लोगों तक न सिर्फ सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंच रही है अपितु योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन भी हो रहा है । जिससे आम जनमानस का विश्वास सरकार के प्रति बढ़ा है । यह विचार मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान क्षेत्र के ग्राम साडीं कला एवं धौरहरा में भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर विक्रम सिंह एवं भाजपा वरिष्ठ नेता सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र तिवारी विरेंद्र राव जी किंकर मिश्रा जी अनूप शुक्ला ने अपने बिचारो को व्यक्त किए ।
उन्होंने उपस्थित समूह से कहा कि पीएम मोदी का संकल्प भारत के कल्याण और उत्थान के लिए है । उनका हर कदम देश की जनता की भलाई के लिए है । आज अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ने पूरे भारत देश को उत्साहित किया है । यह हमारी धार्मिक विरासत को आगे बढ़ाने वाला कार्य है । भाजपा नेता ने याद दिलाया कि पूर्व की सरकारों की योजनाएं केवल कागज में बनती थी और वह कागज में ही दम तोड देती थी । आज देश और राज्य की डबल इंजन की सरकार की हर योजना धरातल पर जरूरतमंद तक पहुंच रही है । कार्यक्रम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत संकल्प यात्रा का शपथ दिलाया।इस मौके पर ग्राम सचिव दीनानाथ पांडे नोडल अधिकारी हेमंत कुमार गुप्ता प्रधान अनीता देवी साड़ी ग्राम प्रधान धौरहरा रामचंद्र निषाद कोटेदार हरिराम धौरहरा वीरेंद्र मणि त्रिपाठी काली प्रसाद मणि त्रिपाठी गणेश कुमार त्रिपाठी मनीराम कोटेदार राम पलटन मिश्र साड़ी कला सफाई कर्मी जितेंद्र कुमार प्रधान प्रतिनिधि श्रवण कृश्रि विभाग आयुष्मान स्वास्थ्य विभाग आंगनबाड़ी आशा कार्यकत्री समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे