जानकारी ही बचाव है और बचाव ही सुरक्षा है

75

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया द्वारा जनपद श्रावस्ती में जनपद में पड़ रही अत्यधिक ठण्ड के कारण रखी जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में अग्निशमन विभाग उत्तर प्रदेश व आपातसेवा द्वारा जारी किये निम्नलिखित निर्देशों एवं एडवायजरी का पालन करने की अपील की गयी है।
बरतनें वाली सावधानियाँ –
01. हीटर के सामने/नजदीक,कपड़े कागज लकड़ी न रखे।
02. सर्दी में अलाव जलाने के पश्चात तथा प्रयोग करने के बाद पूर्ण रूप से बुझा दे ताकि कोई आग लगने की घटना घटित न हो।
03. बंद कमरे में रूम हीटर ब्लोअर को रात्रि में जलाकर न सोयें। रूम हीटर ब्लोअर को लगातार जलाने के कारण कमरे में आक्सीजन की कमी हो जाती है जिस कारण मृत्यु तक हो सकती है।
04. बंद कमरे में लकड़ी एवं कोयले की भट्ठी जलाकर न सोए क्योंकि इसे जला कर सोने से कमरे में आक्सीजन की कमी हो जाती है एवं कार्बन मोनोआक्साइड गैस बनने के कारण कमरे में सो रहे व्यक्तियों की मृत्यु की संभावना बनी रहती है जिससे दम घुटने से मृत्यु तक हो सकती है।
05. यदि सम्भव हो सके तो गैस गीजर को बाथरुम के बाहर लगाया जाए बंद बाथरूम में गैस गीजर से निकलने वाली गैस के कारण आक्सीजन की कमी हो जाती है जिससे दम घुटने से मृत्यु तक हो सकती है।
06. रुम हीटर ब्लोअर अलाव के बिल्कुल पास छोटे बच्चों,पशुओ को न आने दे।
07. ग्रामीण क्षेत्रों में छप्परनुमा झोपड़ी मकानों में अलाव बल्ब हीटर न जलाए।
8.खाना बनाने के बाद चूल्हें की आग को पूर्णतया बुझाकर ही अवशेष राख को उचित स्थान पर डालें।
9.ग्रामीण क्षेत्रों में सूखी घास फूस व उपले रखने के स्थान के पास अलाव न जलाए।
10.रात्रि में किसी भी प्रकार के ऊष्मा पैदा करने वाले विद्युत चालित एवं अन्य उपकरणों को चलाकर न सोएं।
12.रात्रि में अपनी दुकान/प्रतिष्ठान को बंद करने से पूर्व समस्त विद्युत उपकरणो को बंद कर दें।