मोहनापुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा को सदर विधायक ने किया सम्बोधित

376

रिपोर्ट: गजेन्द्र गुप्ता
महराजगंज 18 जनवरी ।सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया ने सदर विधान सभा के मोहनापुर मे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अन्नप्राशन संस्कार, गोदभराई सहित विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किया। विधायक ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच रही है। यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए।योजनाओ से वंचित लोगों तक योजनाओ को पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है। इसलिए मोदी की गारंटी की ये गाड़ी गांव-गांव जा रही है।
विधायक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य भारत को उसकी आजादी के 100वें वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है।उन्होंने कहा कि आज बिना भेदभाव के सभी गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पहले जहां गरीबों के राशन पर डकैती और भ्रष्टाचार का बोलबाला होता था, गरीब को राशन नहीं मिलता था वहीं आज देश मे 80 करोड़ तथा यूपी में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।पहले गरीब स्वास्थ्य सुविधा के आभाव में दम तोड़ देता था। जबकि आज देश में 50 करोड़ व यूपी में 10 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के तहत प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिल रहा है। पहले गरीबों के पास आवास नहीं थे, वे झोपड़ी में जैसे तैसे गुजर बसर करते थे जबकि आज देश में 4 करोड़ व प्रदेश में 55 लाख गरीब परिवारों को आवास का लाभ मिला है।प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता ने कहा कि पहले गरीबों के पास शौचालय नहीं था तथा खुले में शौच से नारी गरिमा को हानि होती थी। आज देश में 12 करोड़ व यूपी में 3 करोड़ गरीबों के शौचालय बनवाएं गये। पहले गरीब के घर में भोजन के लिए न ईधन, न गैस सिलेंडर, न केरोसिन, न कोयला की व्यवस्था थी। आज देश में 10 करोड़ व यूपी में 1.75 करोड़ गरीबों को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन दिए गए हैं।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जी का लाइव संबोधन भी सुना।इस अवसर पर राकेश अग्रहरी, मैनफल महामंत्री प्रधान सच्चिदानंद मौर्य, उमा गौतम, सेक्रेटरी व8जय सिंह, चंद्र प्रकाश गुप्ता, ए डी ओ पंचययत सुरेश कन्नौज्जिया, ए डी ओ आई एस बी एन अखिलेश द्विवेदी, प्रधान अरुण शर्मा सहित सैकड़ों महिलाएं और ग्रामवासी उपस्थित रहे।