आदर्श थाना रुपईडीहा पर हुआ धर्माचार्य गोष्ठी का आयोजन

82

चरदा, बहराइच। गुरुवार को आदर्श थाना रुपईडीहा पर सभी धर्म के धर्म गुरुओं के साथ धर्माचार्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी मे थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने सभी से आह्वान किया आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर आप लोगों से आग्रह है कि क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो इसलिए आपसी सौहार्द बनाये रहें। जिससे किसी को कोई भी दिक्कत ना हो। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना स्थानीय पर अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनज़र उच्चाधिकारी गण द्वारा दिए गए आदेशों-निर्देशों से अवगत कराया गया तथा भाईचारे और सौहार्द के लिए कमेटी का गठन भी किया गया। गोष्ठी में पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के जमुनहा चौकी इंचार्ज सहित कस्बे के दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – पंकज जायसवाल