प्राण-प्रतिष्ठा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ने श्रावस्ती बलरामपुर बॉर्डर का किया भ्रमण साथ ही इण्डो-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गस्त

103

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए कड़े निर्देश दिये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में समस्त थानाध्यक्षों/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर हाइवे, ढाबा, होटल व प्रतिष्ठानों आदि पर रूकने/ठहरने वालों की गहनता से पूछतांछ कर चेकिंग की जा रही है। साथ ही मकान मालिकों से उनके यहां किराये पर मकान लेकर रह रहे व्यक्तियों के सम्बन्ध में जरूरी कागजात दिखाकर ही ठहरने/मकान को किराये पर देने हेतु बताया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक ने स्वयं व क्षेत्राधिकारी इकौना श्री संतोष कुमार द्वारा श्रावस्ती-बलरामपुर बॉर्डर का भ्रमण कर बैरियर/चेक पोस्ट को चेक किया तथा ड्यूटीरत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा कस्बा कटरा में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया।इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी भिनगा श्री अतुल कुमार चौबे के द्वारा सुईया,ताल बघोड़ा,चिल्हरिया व अस्थाई पुलिस चौकी का भ्रमण कर HHMD व डॉग स्क्वाड के साथ संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग, पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ फ्लैग मार्च किया गया। साथ ही क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश शर्मा ने इंडो नेपाल बॉर्डर जमुनहा,कोदिया, राप्ती बैराज, घुड़दौरिया, शंकर नगर का भ्रमण कर HHMD व डॉग स्क्वाड के साथ संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग एवं पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ फ्लैग मार्च भी किया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा गांवों में पुलिस गश्त को बढ़ाकर ग्राम प्रहरी व सुरक्षा समिति के लोगों के साथ संयुक्त रूप से गश्त किया जा रहा है तथा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले शरारती/अराजकतत्वों पर खुफिया पुलिस/एलआईयू टीम द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।