बस्ती: अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, किशोरी की मौत

130

अंतिम संस्कार से लौटते समय दो ट्रैक्टर चालक लगाने लगे थे रेस

राम जानकी मार्ग पर दुबौलिया थाने के भिउरा के पास हुआ हादसा

दुबौलिया। रामजानकी मार्ग पर भिउरा के पास दाह-संस्कार से लौटते समय ओवरटेक करने के चक्कर में टैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। चपेट में आकर सड़क किनारे खड़ी किशोरी की मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर-ट्राॅली पर सवार चार अन्य लोग घायल हो गए।तीन का सीएचसी बहादुरपुर व एक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुबौलिया पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को थाना क्षेत्र के चिलमा से शव का अंतिम संस्कार करने लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से सरयू नदी के चांदपुर घाट पर गए थे। लौटते समय दो ट्रैक्टर-ट्राॅली रामजानकी मार्ग भिऊरा के पास एक-दूसरे को ओवरटेक करने लगे। उसी समय अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। सड़क किनारे खड़ी 15 वर्षीय अंतिमा यादव निवासी भिउरा चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। ट्राॅली पर सवार चार अन्य लोग भी घायल हो गए।