बस्ती: रुधौली में निकाली गई भव्य शोभायात्रा: घर-घर अक्षत का वितरण, 22 को लोगों से दीप जलाने की अपील

98

अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को पूजित अक्षत कलश एवं निमंत्रण कार्ड नगर पंचायत रुधौली में घर-घर वितरण किया गया। इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता एवं बजरंगबली की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर लोगों से आह्वान किया गया कि 22 जनवरी को भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भजन कीर्तन तथा घर-घर दीप जलाएं। शोभा यात्रा बालेश्वरी नगर वार्ड से चलकर थाना शिव मंदिर होते हुए मुड़ियार चौराहे पर पहुंची। वहां से वापस बखिरा रोड होते हुए बालेश्वरी नगर वार्ड में पहुंची। जहां शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। शोभा यात्रा के दौरान भारी संख्या में लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा के दौरान जय श्री राम के नारे से पूरा नगर पंचायत गूंजता रहा। डीजे की भक्ति धुन पर लोग थिरकते नजर आए।

शोभा यात्रा का नेतृत्व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने किया। इस मौके पर विजय कुमार राजू, राम उग्रह जायसवाल, सभासद प्रतीक सिंह, विपिन पांडे, अखिलेश सिंह, कृष्ण चंद्र मोदनवाल, धीरू सिंह, गोलू सिंह, आनंद पांडेय, महेंद्र त्रिपाठी आदि लोग शोभा यात्रा में शामिल हुए।