सिद्धार्थनगर: बच्चों के विवाद में मारपीट, केस दर्ज

97

सिद्धार्थनगर। जोगिया। कोतवाली क्षेत्र के सजनी गांव में रविवार को क्रिकेट खेलने को लेकर बच्चों में विवाद हो गया। बच्चों से विवाद का मामला थाने तक पहुंचा तो घरवालों में मारपीट हो गई। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र के सजनी गांव निवासी राममिलन और फूलचंद जायसवाल का बच्चा गांव के पास क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद कर लिए। उनके बीच मारपीट हुआ। राममिलन को जानकारी मिली की उसके लड़के को चोट आई है। आरोप है कि आक्रोशित होकर वह फूलचंद के घर पहुंच गया। इसके बाद फूलचंद से मारपीट हो गई। मिले तहरीर के आधार पर पुलिस ने मारपीट के मामले में फूलचंद की तहरीर पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जोगिया अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मिले तहरीर के आधार पर मारपीट के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।