गणतंत्र दिवस

296


बस ये बात हवाओं को बताये रखना,

रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,

लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की शहीदों ने,

उस तिरंगे को सदा दिल में बसायें रखना।

!!! Happy Independence Day !!!

!!! Happy Independence Day !!!


फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,

हम उन शहीदों को प्रमाण करते हैं

जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं…..! 

गणतंत्र दिवस मुबारक हो​​​​​….. 


​​​​​


| हिन्दोस्ताँ हमारा…. 

…… सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा…… 

…… हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा……..


दुनिया में मिल जाते हैं आशिक कई…. 

दुनिया में मिल जाते हैं आशिक की…. 

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता

नोटों में लिपट कर, सोने से भी सिमटकर मरे कोई

लेकिन तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।


ना सर झुका है कभी, और ना झुकायेंगे कभी

जो अपने दम पर जिए, सच में जिंदगी है वही…

#Happy Republic Day…


आजादी की कभी शाम न होने देंगे

रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,

बची है जो एक बूंद भी लहू की अब तक

भारत मां का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे

!!! जय हिन्द, जय भारत!

www.mntnews.in | जय हिंद







इस जादुई तिरंगे
को
👇छू कर देखो👇








AD CODE 1


सर-फरोशी की तमन्ना अब हमारें दिल मे हे
,


देखना है जोर कितना बाजूए कातिल मे है,


वक्त आनें दें बता देगे तुझें ए आसमा,


हम अभी सें क्या बताए क्या हमारें दिल मे है




AD CODE 2


Bloggingsuppport





🇮🇳 Jai Hind



यहाँ से सबको भेजे













॥स्वतंत्रता दिवस 2023॥