श्रावस्ती: सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत यातायात/जनपदीय पुलिस ने वाहन चालकों व आमजन को किया जागरूक

88

श्रावस्ती। दिनांक 15.01.2024 से 14.02.2024 तक चल रहे सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27.01.2024 को पुलिस अधीक्षक जनपद श्रावस्ती श्री घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में प्रभारी यातायात दिलीप कुमार यादव मयटीम भंगहा मोड़, सेमरी तिराहा,दहाना तिराहा में यातायात जागरूकता के संबंध में आम लोगों की गोष्ठी की गई गोष्ठी के माध्यम से आम जनमानस में सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने के नियमों को बताया गया तथा सुरक्षित यात्रा हेतु दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई। प्रभारी यातायात एवं उनकी टीम द्वारा आम जनमानस में पंपलेट बाँट कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया।इसी क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी तथा जनपद श्रावस्ती के विभिन्न स्थानों पर ओवर स्पीड, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट लगाकर चलाने वाले वाहन चालकों को पंपलेट देकर यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। घने कोहरे के दृष्टिगत दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु टैक्टर-ट्रालियों पर रेट्रो-रेफ्लेक्टिव टेप लगाया गया। इस दौरान वाहनों पर धर्म या जाति सम्बन्धी शब्द लिखे वाहनों की भी चेकिंग कर उनको हिदायत मुनासिब किया गया।