श्रावस्ती: पुलिस अधीक्षक ने थाना सोनवा का निरीक्षण किया

120

श्रावस्ती। पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया ने जमुनहा सर्किल के थाना सोनवा का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक ने थाने पर नियुक्त समस्त पुलिस कर्मियों का कुशलक्षेम जाना तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली व प्रतिदिन योग, व्यायाम करने व पौष्टिक आहार लेने के लिये बताया जिससे सभी पुलिसकर्मी शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहकर अपनी ड्यूटी कर सकें। पुलिस कर्मियों के वेलफेयर पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया साथ ही थाने में नियुक्त पुलिसकर्मियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली व रात्रि में चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु ड्यूटीरत कर्मचारियों को सशस्त्र गस्त करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।इस दौरान दिवसाधिकारी उ0नि0 शकलदीप सिंह मौजूद मिले तथा पहरा पर म0आरक्षी आरती सिंह ड्यूटी पर मिली। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क पर पहुंच कर वहां मौजूद म0आरक्षी प्रिया से दैनिक कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए कुशलक्षेम जाना तथा प्राप्त शिकायतों के बारे में भी पूछताछ की। तत्पश्चात थाना कार्यालय पहुंच कर कार्यालेख पर मौजूद हेड मोहर्रिर प्रमोद शाह, आरक्षी विश्वदीप, सीसीटीएनएस पर आरक्षी राजदेव, कम्प्युटर ऑपरेटर अनुज भारती से कुशलक्षेम जानते हुए कार्यों के बारे में जानकारी ली, थाने के अभिलेखों को चेक किया तथा रखरखाव हेतु आवश्यक दिशा–निर्देश दिये। सभी विवेचकगण को विवेचनाओं, जांचों को पूर्ण मनोयोग से निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान भोजनालय का जायजा लिया, मेस मैनेजर को साफ सफाई रखने हेतु व थाना परिसर, बैरक, कार्यालय आदि की भी साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।पुलिस अधीक्षक द्वारा आईजीआरएस व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की भी समीक्षा की भी गई, सभी लंबित प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण यथाशीघ्र निस्तारण व सभी हल्का, बीट उपनिरीक्षक व आरक्षीगण से उनके क्षेत्र के वांछित अपराधी व हिस्ट्रीशीटर अपराधी सहित अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी लेते हुए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की निरंतर निगरानी करने हेतु निर्देशित किया।इसके अतिरिक्त बीट आरक्षियों को बीट व्यवस्था के अंतर्गत प्राप्त प्रार्थना पत्रों को गुणवत्ता पूर्ण जाँच कर निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा यह भी बताया गया कि क्षेत्र में चौपाल लगाकर जनमानस से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनें, आम जनमानस से मधुर व्यवहार रखा जाए तथा उन्हें प्रेरित करें कि आपके आस-पास हो रही संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दे।
इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक श्री श्यामदेव चौधरी सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।