राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत यातायात/जनपदीय पुलिस ने वाहन चालको व आमजन को किया जागरुक

112

श्रावस्ती।।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र महोदय के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी भिनगा/इकौना/जमुनहा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 28.01.2024 को वृहद स्तर पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें यातायात प्रभारी, समस्त थाना/चौकी प्रभारी द्वारा क्षेत्र में जाकर जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही घने कोहरे के दृष्टिगत ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया। अभियान के क्रम यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। जनपदीय पुलिस द्वारा 2,156 वाहनों को चेक किया गया इस दौरान 1,182 वाहनों का ई-चालान कर रू0 16,18,000/- का शमन किया गया व रू0 4,500/- की ऑनलाइन वसूली की गयी।