मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 42 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

171

बहराइच। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब बेटियों के हाथ पीले करने में कारगर साबित हो रही है। अति पिछड़े क्षेत्र विकासखंड नवाबगंज में इसका लाभ निचले पायदान पर रह रहे लोगों को भरपूर मिल रहा है। नवाबगंज विकास खण्ड अन्तर्गत ब्लॉक मुख्यालय बाबागंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को 42 जोड़ों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई। मालूम हो की 47 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन विवाह हेतु हुआ था।


किन्तु 42 जोड़ों में तीन मुस्लिम जोड़े का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह तथा 39 जोड़ों का हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करने हेतु प्रांगण में अध्यक्ष जिला पंचायत मंजू सिंह, विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा, ब्लाक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह, उपायुक्त श्रम रोजगार के डी गोस्वामी, खण्ड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी डॉ राहुल पाण्डेय, भाजपा नेता बिजय तिवारी, प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह आदि मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यालय प्रांगण में उपस्थित जोड़ों व परिजनों को संबोधित करते हुए विधायक नानपारा श्री वर्मा ने केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से गरीब परिवारों की बेटियों के हाथ पीले होने के लिए सभी को बधाई दी। केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में भी बताया। अध्यक्ष जिला पंचायत मंजू सिंह व प्रमुख जेपी सिंह ने प्रांगण में जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत मे सभी नवविवाहित जोड़ों को श्रम उपायुक्त के डी गोस्वामी द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड से आच्छादित किया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत अशफाक अहमद, एपीओ मनरेगा विकास, समस्त पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- संतोष मिश्रा
स्टेट डिप्टी ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश