अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा द्वारा जिलाधिकारी को सौपा गया मांग पत्र।

130

रिपोर्ट: बिमलेश पटेल
महराजगंज।खेत व ग्रामीण मजदूर सभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्ववान पर 30 जनवरी को देश एवं प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना एवं सभा के माध्यम से 6 सूत्रीय माँग सौपा जा रहा है।जिसमें मांग पत्र में लिखा गया हैं कि।देश के सभी भूमिहीन परिवार को आवास के पाँच डिसमिल एवं एक एकड़ कृषि भूमि दिया जाय एवं आवास का ढ़ाई लाख एवं शौचालय का पच्चीस हजार रूपया दिया जाय।मनरेगा में प्रत्येक जाब कार्ड धारक को 200 दिन काम एवं 500 रूपया प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी दिया जाय।बिना काम किये भुगतान करने वाले प्रधान एवं खण्ड विकास अधिकारी को दण्डित किया जाय, गरीब एवं सीमान्त किसानों के मजदूरी का भुगता मनरेगा के धन से किया जाय।दिल्ली,पंजाब के तर्ज पर 200 यूनिट बिजली एवं कृषि बिजली निःशुल्क प्रदान किया जाय।आशा, आंगनबाड़ी, रसोइया, चौकीदार, बैंक सखी सहित सभी स्कीम वर्कर को चौथे दर्जे का कर्मचारी घोषित एवं न्यूनत वेतन 21,000/- प्रतिमाह दिया जाय।कृषि समूह सहित देश के सभी गरीबों का एक लाख रूपये तक का कर्ज जैसे बड़े पूजीपतियों का माफ किया गया उसी तरह किया जाय।सभी गरीब विधवा, वृद्धा एवं विकलांगों को 3000/- रूपया प्रति माह पेंशन दिया जाय। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बेचू कसौधन संगठन सचिव हरीश भाई जिला सचिव सुग्रीव चौहान, संजय निषाद,रोहित, शशिकला,बेचन भारती श्रीराम सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।