ह्युमन एवं चाइल्ड ट्रैफिकिंग रोकने से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।

103

श्रावस्ती। जे.डी.वशिष्ठ, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर खीरी की अध्यक्षता में सीमान्त मुख्यालय स.सी.ब. लखनऊ के द्वारा आयोजित विडिओ कांफ्रेंस के माध्यम से वाहिनी मुख्यालय भिनगा के सभागार कक्ष में ह्युमन एवं चाइल्ड ट्रैफिकिंग रोकने से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला के दौरान उपस्थित सभी अधिकारीयों एवं जवानों को ह्युमन एवं चाइल्ड ट्रैफिकिंग क्या होता है ? इसे कैसे रोका जा सकता है ? से सम्बंधित जानकारी दी गई | इसे रोकने के लिए साथ मिलकर काम करने और सबसे पहले इसके बारे में जागरूक होने ताकि इसके खिलाफ मजबूती से कार्यवाही की जा सके आदि के बारें में बताया गया इस कार्यशाला में श्री रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी कमान्डेंट, श्री सोनू कुमार, उप कमान्डेंट, उप निरीक्षक विकास कुमार के साथ अन्य जवान उपस्थित रहे |