62वीं वाहिनी भिनगा के जवानों ने मनाया शहीद दिवस

87

श्रावस्ती। श्री जे. डी. वशिष्ठ, उप-महानिरीक्षक लखीमपुर खीरी के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय भिनगा में वाहिनी के सभी अधिकारीयों एवं बलकर्मियों द्वारा महात्मा गाँधी की पूण्य तिथि पर 02 मिनट का मौन रखकर शहीद दिवस मनाया गया इस अवसर पर श्री जे. डी. वशिष्ठ, उप महानिरीक्षक लखीमपुर खीरी के साथ वाहिनी के सभी अधिकारियों एवं जवानों ने शहीदों की याद में 02 मिनट का मौन रखा | इस दौरान उप महानिरीक्षक महोदय ने बताया कि सम्पूर्ण भारत में शहीद दिवस उन योद्धाओं की श्रद्धांजलि देनें के लिए मनाया जाता है जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता, कल्याण और प्रगति के लिए लडाई लड़ी और अपने प्राणों की आहुति दी | यह हर साल महात्मा गाँधीजी की पुन्य तीथि पर 30 जनवरी को पुरे देश के शहीदों की याद में मनाया जाता है इस दौरान श्री रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट, श्री संदीप कुमार जेटली, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री सोनू कुमार उप -कमान्डेंट, श्री विनोद कुमार, उप कमान्डेंट एवं अन्य जवान उपस्थित रहे |