बस्ती: लापरवाही में रोडवेज के तीन संविदा चालकों ने गंवाई नौकरी

488

बस्ती । रोडवेज के एआरएम ने तीन संविदा चालकों की सेवा समाप्त कर दी है। इन पर ड्यूटी से गायब रहने व जिम्मेदारी में लापरवाही का आरोप है। इससे रोडवेज कर्मियों में हड़कंप मच गया है। बस्ती डिपो में तैनात संविदा चालक सुग्रीव पांडेय, दिग्विजय नाथ व सत्यप्रकाश यादव लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे थे। डिपो के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ने उन्हें कई बार चेतावनी पत्र जारी कर अपना पक्ष कार्यालय में रखने का निर्देश दिया था। फिर भी वह लापरवाही बरत रहे थे। वरिष्ठ केंद्र प्रभारी ने पूरी रिपोर्ट डिपो के एआरएम को सौंपी तो उन्होंने उन्होंने वैधानिक प्रक्रिया पूरी कर उनकी सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया। एआरएम आयुष भटनागर ने बताया कि तीनों चालकों की संविदा समाप्त कर प्रतिभूति राशि जब्त कर ली गई है।