उप -महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय एस.एस.बी., लखीमपुर खीरी ने किया 62वीं वाहिनी भिनगा कार्यक्षेत्र के भारत नेपाल सीमा क्षेत्र का दौरा

87

श्रावस्ती ।जे.डी. वशिष्ठ, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, लखीमपुर खीरी के साथ श्री रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट 62वीं वाहिनी ने सीमा चौकी सोनपथरी के कार्यक्षेत्र का भ्रमण किया | इस दौरान उप-महानिरीक्षक महोदय ने सीमा चौकी सोनपथरी के कार्यक्षेत्र का दौरा कर सीमा चौकी सोनपथरी का निरिक्षण किया और जवानों का हाल-चाल लिया एवं उनकी समस्याओं को सुना साथ ही उनका निदान भी किया | जवानों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि “ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए हमें ईमानदारी व पूर्ण लग्न से कार्य करना चाहिए तथा सतर्कता बरतते हुए सीमा क्षेत्र पर होने वाली सभी अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए | इसके बाद महोदय ने सीमा चौकी सोनपथरी में जवानों के साथ रात्रि भोजन एवं विश्राम किया Iइस दौरान ‘ई’ समवाय सोनपथरी प्रभारी निरीक्षक ओमकार, सहायक उप निरीक्षक हेमराज एवं अन्य जवान उपस्थित रहे ।