सनसनी: ई-रिक्शा चालक की ईट पत्थर से कूट-कूट कर हत्या

134

बहराइच। थाना कैसरगंज के अंतर्गत हरनी चौराहे पर मामूली विवाद के बाद हमलावर एक युवक ने एक ईरिक्शा चालक की दिन दहाड़े ईट पत्थर से हमलाकर सिर कूंच कर हत्या कर दी तथा मौके से फरार हो गया। हमलावर की वारदात से पीड़ित चीखता रहा। सांसे थमने पर उसकी चीखें थम गई। लोग तमाशाई बने वीडियो बनाते रहे। हत्या की वारदात की भनक लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कैसरगंज थाने के दिकौली कलां निवासी बैटरी रिक्शा चालक 25 वर्षीय प्रवेश राव पुत्र रामसेवक मंगलवार दोपहर करीब 3.45 बजे हरनी चौराहा पर सवारी का इंतजार कर रहा था। इसी बीच दिकौली कला के ही रहने वाले पड़ोसी 27 वर्षीय गंगा पुत्र ननकऊ से अचानक विवाद हो शुरू हो गया। दोनों के आपस में बढ़ते विवाद के बीच गंगा ने प्रवेश के चेहरे पर ताबड़तोड़ ईंट व पत्थर से लगातार प्रहार करना शुरू कर दिया। युवक तब तक तक ईट से वार करता रहा जब तक प्रवेश की मौत नहीं हो गई। दिनदहाड़े बीच चौराहे पर युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर आनन फानन पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और पुलिस कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बताया कि ईंट से हमला कर वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं पता चला है।

तमाशाई लोग बनाते रहे वीडियो

कैसरगंज थाने के हरनी चौराहा पर भीड़ भाड़े वाले इलाके में जिस समय युवक पर ईंट से प्रहार हो रहा था उस समय सैकड़ो की संख्या में लोग एकत्रित होकर तमाशा देख रहे थे। वही कुछ लोग उसे बचाने के बजाय वीडियो अपलोड करते रहे। यदि समय रहते उसे कोई भी बचाने का प्रयास करता तो युवक की जान बच सकती थी।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा