बीआरसी, कस्तूरबा व परिषदीय स्कूलों का डायट प्राचार्य ने किया निरीक्षण

153

व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे डायट प्राचार्य
बहराइच। बीते बुधवार को डायट प्राचार्य गोण्डा ने बाबागंज ब्लॉक संसाधन केंद्र, कस्तूरबा विद्यालय सहित नवाबगंज के कई परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण मे व्यवस्थाएं दुरुस्त पाए जाने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। बीते बुधवार को डायट प्राचार्य गोण्डा अतुल कुमार तिवारी ने बीआरसी बाबागंज का निरीक्षण किया। अभिलेखों के रखरखाव सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तत्पश्चात बीआरसी सभागार मे चल रहे चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। तत्पश्चात वहीं परिसर मे स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय का भी उन्होंने निरीक्षण किया और वार्डन योगिता त्रिपाठी से विद्यालय मे मूलभूत सुविधाओं व व्यवस्थाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी ली। इसके पश्चात प्राचार्य श्री तिवारी ने कम्पॉजिट विद्यालय जैतापुर व रूपईडीहा प्रथम का भी भ्रमण किया। बच्चों से सहज संवाद करने के साथ साथ उन्होंने शिक्षण गुणवत्ता, निपुण लक्ष्य, एमडीएम, रखरखाव आदि के बारे मे जानकारी ली। इस मौके पर शिक्षक शिव सिंह, आलिया खातून, गीता सिंह, नीरज गुप्ता, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, श्वेता, दीपा पांडे, शशि द्विवेदी, राहुल सोनी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा
स्टेट ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश