सुरक्षा की दृष्टि से बौंडी पुलिस हाई अलर्ट

94

फखरपुर(बहराइच)थाना बौंडी क्षेत्र के खैरा बाजार,नंदवल में एस0पी0के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी महसी, सीओ0 महसी व थानाध्यक्ष बौंडी अंजनी कुमार राय मय फोर्स के गस्त कर जुमे की नमाज के समय लोगों मे सुरक्षा का एहसास दिलाया। जनता में विश्वास का भाव पैदा करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि हम जनता की सुरक्षा में कार्य कर रहे, जनता बिना कोई डर संकोच के मुझसे मिले। सही ब्यक्ति को न्याय मिलेगा, वहीं गलत ब्यक्ति को दण्ड।जनता हमारी हम जनता के।दलालों का मेरे थाने में कोई जगह नहीं है।
*रिपोर्टर – वेद प्रकाश श्रीवास्तव*
*फखरपुर, बौंडी-बहराइच*