जुमे की नमाज को लेकर पुलिस व एसएसबी ने किया फ्लैग मार्च

88

बहराइच। उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रखा गया है। डीजीपी के द्वारा विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में कस्बा रुपईडीहा में जुमे की नमाज को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह ने पुलिस बल व एसएसबी टीम के साथ पेट्रोलिंग करते हुए फ्लैगमार्च किया। प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा व नायब तहसीलदार शैलेश अवस्थी के नेतृत्व मे पुलिस व एसएसबी बल ने कस्बा रूपईडीहा के मुख्य राजमार्ग, स्टेशन रोड, सीमा क्षेत्र, चकिया रोड आदि प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया। फ्लैगमार्च के दौरान धर्म गुरुओं से मिलकर शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने कस्बा के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखें तथा किसी भी अप्रिय स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें। इस दौरान एसएसबी बल, क्षेत्रीय लेखपाल, उप निरीक्षक विजय, उपनिरीक्षक जितेश सिंह मय पुलिस बल के साथ बराबर मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा