बस्ती में भूमि विवाद में बुजुर्ग की हत्या:बेटे का काटा पैर, महिला पर भी वार किए, सोते समय किया हमला

185

बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के गोसाईसीपुर गांव में भूमि विवाद के चलते एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। वहीं उसके पुत्र के पैर पर धारदार हथियार से वार कर दबंगों ने उसका पैर ही काट दिया। हमलावारों ने युवक की बुआ को भी नहीं छोड़ा। उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। गोसाईसीपुर गांव निवासी 65 वर्षीय राम मिलन, बेटा विशाल उम्र लगभग 32 वर्ष, विशाल की बुआ माला देवी उम्र लगभग 50 वर्ष शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे घर में लेटी हुई थीं। इसी बीच पड़ोसियों ने भूमि विवाद में पुरानी रंजिश को लेकर राम मिलन के घर पर धावा बोल दिया। लाठी, डंडा व फरसा लेकर मनबढ़ों ने सभी को मारना पीटना शुरू कर दिया। जिसमें राम मिलन की मौत हो गई। वहीं बेटे विशाल का पैर कट गया। विशाल की बुआ को भी चोटें आई हैं। जिन्हें परिजन आनन फानन में सीएचसी कलवारी ले गए। जहां डॉक्टर ने विशाल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं विशाल की बुआ का इलाज सीएचसी पर ही चल रहा है।


जिला अस्पताल से विशाल को कर दिया गया रेफर विशाल का पैर कट जाने के चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल के चिकित्सक ने हालत गंभीर देख उसे गोरखरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं विशाल की मां घर पर मौजूद नहीं थी। इस वजह से वह पड़ोसियों के हमले से बच गई। बेटे के पास मौजूद मां को यह नहीं पता था कि उसके पति की इस घटना में मौत हो गई है। एसओ कलवारी बोले- मामले में की जा रही कार्रवाई मामले को लेकर एसओ भानु प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। गांव में पुलिस बल तैनात है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट – सुशील शर्मा