एस.एस.बी. ने केन्द्रीय विद्यालय श्रावस्ती के छात्रों को कराया भारत – नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा का भ्रमण

59

श्रावस्ती।।रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी कमान्डेंट, 62वीं वाहिनी स.सी.ब., भिनगा के दिशा निर्देशन एवं श्री सोनू कुमार, उप कमान्डेंट के नेतृत्व में केन्द्रीय विद्यालय श्रावस्ती के छात्रों को ‘ए’ समवाय सुईया के कार्यक्षेत्र में सीमा का भ्रमण कराया गया इस कार्यक्रम के दौरान श्री सोनू कुमार, उप कमान्डेंट एवं समवाय सुईया कम्पनी कमांडर श्री दीवान सिंह कार्की, सहायक कमान्डेंट के द्वारा केन्द्रीय विद्यालय श्रावस्ती के दो अध्यापको सहित 34 छात्र व् छात्राओं को समवाय सुईया के कार्यक्षेत्र सीमा स्तम्भ संख्या से 633/07 से 634 तक भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा का भ्रमण कराया, जिसमे उन्हें विभिन्न प्रकार के सीमा स्तंभों, चेक पोस्टों, NO MAN LAND और एस.एस.बी. सीमा चौकी का भ्रमण कराया और दोनों राष्ट्रों के बीच राजनैतिक व सामाजिक संबंधों के बारे में बताया और भारत- नेपाल सीमा पर एस.एस.बी. की भूमिका एवं मूल कर्तव्यों के बारे में समझाया गया इसके बाद बल के विभिन्न छोटे हथियारों का प्रदर्शनी लगा कर हथियारों के बारें भी जानकारी दी गई और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के निरीक्षक कौशलेन्द्र मिश्रा के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के बारें में छात्रों को जागरूक किया गया इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान सहायक उप निरीक्षक तिलेंद्र चन्द्र बोरा, जिया लाल, एवं अन्य जवान के साथ केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक श्री चन्द्र प्रकाश तिवारी और डी. शिखा सक्सेना एवं छात्र व् छात्राएं उपस्थित रहे |