मुकदमे में सुलह का दबाव बनाने के लिए लूट की झूठी घटना बनाने वाला वादी तथा अन्य अभियुक्त 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार

439

श्रावस्ती। दिनांक 13.02.2024 को थाना कोतवाली भिनगा में आवेदक श्री विशाल मिश्रा पुत्र स्व० सत्यदेव मिश्रा सा० दामोदरपुरा थाना सदर बजार जनपद मथुरा व नवल किशोर शर्मा पुत्र नरेन्द्र कुमार शर्मा सा० दौतलपुर थाने सेरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि दिनांक 12.02.2024 की रात्रि में उक्त दोनो व्यक्ति अपनी कार संख्या HR51BJ8445 से बहराइच से भिनगा होते हुये विभुतिनाथ मंदिर जा रहे थे कि रास्ते में भिनगा रेन्जरी से आगे उनकी कार पर किसी ने पत्थर मार दिया जिस कारण गाड़ी रोककर देखने लगे कि तभी एक मोटरसाइकिल नम्बर UP46H0401 पर तीन व्यक्ति बैठकर आये और वादी व उसके साथ बैठे व्यक्ति से मारपीट कर कार में रखा बैग जिसमें रखे करीब 2 लाख रूपया लूट ले गये। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया था। अभियोग में लूटी गयी सम्पत्ति की बरामगदगी व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के क्रम मे अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन महोदय के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक श्री घनश्याम चौरसिया द्वारा घटना का सफल अनावरण करने हेतु थाना स्थानीय की एक टीम गठित की गयी। तथा सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। पुलिस अधीक्षक के दिये निर्देशों के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए लूट की झूठ घटना का सफल अनावरण करते हुए मात्र 12 घंटे के अन्दर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 53/2024 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती

*संक्षिप्त विवरण-*

थाना कोतवाली भिनगा पुलिस टीम द्वारा वादी तथा उसके साथी नवल किशोर शर्मा द्वारा बताई जानकारी के आधार पर घटना से संबन्धित जानकारी में भिन्नता पायी गयी। शक के आधार पर गहराई से पूछताछ की गयी तथा सर्विलांस से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह बात प्रकाश में आयी कि प्रतिवादी द्वारा वादी (सूचनाकर्ता) के एक मित्र अनुभव पाठक पुत्र रामसेवक पाठक व उसके भाई ज्ञानेन्द्र पाठक पुत्र रामसेवक सा० भंगहा बाजार थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती तथा उनके ही गांव के अनिल कुमार सोनी से रंजिश चल रही है। अनुभव पाठक के कहने पर इन लोगो ने मनगढन्त कहानी बनायी थी तथा घटना में सामिल दिखायी गयी मोटरसाइकिल UP46H0401 जो अनिल कुमार सोनी की है तथा जिसके बारे में हमे अनुभव पाठक व ज्ञानेन्द्र ने पहले से ही बता रखा था तथा इन्ही के कहने पर ही वादी तथा उसके साथी ने अनिल कुमार सोनी तथा उसके परिवार को फंसाने के लिये तथा 02 लाख रूपये लूट की झूठी घटना बनायी थी। पूछताछ तथा जांच से यह तथ्य प्रकाश आये कि इस लूट की झूठी सूचना को तैयार करने वाले अनुभव पाठक के विरूद्ध अनिल कुमार सोनी द्वारा पूर्व में दो मुकदमे 1.मु0अ0सं0 418/2023 धारा 506 भादवि व 671T Act थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती 2. मु0अ0सं0 303/2019 धारा 67 ए आईटी एक्ट थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती में लिखाये थे जिनमें सुलह का दबाव बनाने के लिए अनुभव तथा ज्ञानेन्द्र पाठक के कहने पर वादी (सूचनाकर्ता) विशाल मिश्रा तथा नवल किशोर शर्मा ने झूठी लूट की घटना बनाकर प्रार्थना पत्र दिया था। पूछताछ तथा जांच से किसी लूट की घटना का होना नही पाया गया । तथा स्वयं सूचनाकर्ता तथा उसके साथी ने भी पूछताछ पर स्वीकारा कि हम लोगो के साथ कोई लूट की घटना घटित नही हुई है। इस प्रकार वादी द्वारा स्वंय ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घटना बनायी गयी। जिसके पश्चात वादी तथा उसके 03 सहयोगियों को धारा 389/182/186/120बी भादवि के अन्तर्गत गिरफ्तार करते मान0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

*अभियुक्त गण के विरूद्ध पूर्व पंजीकृत अभियोगों का विवरण –*

1. विशाल मिश्रा पुत्र स्व० सत्यदेव मिश्रा सा० दामोदरपुरा थाना सदर बजार जनपद मथुरा
2. नवल किशोर शर्मा पुत्र नरेन्द्र कुमार शर्मा सा० दौतलपुर थाने सेरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत
मु0अ0सं0 294/2020 धारा 363/376 भादवि व १५ डीपी एक्ट थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद
3. अनुभव पाठक पुत्र रामसेवक सा० भंगहा बाजार थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
मु0अ0सं0 418/2023 धारा 506 भादवि व 671T Act थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
मु0अ0सं0 303/2019 धारा 67 ए आईटी एक्ट थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
4. ज्ञानेन्द्र पाठक पुत्र रामसेवक सा० भंगहा बाजार थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
मु0अ0सं0 418/2023 धारा 506 भादवि व 671T Act थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती।

*गिरफ्तारी टीम-*
1. महिमानाथ उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
2. श्री लाल साहब सिंह, अति० निरीक्षक थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
3. उ0नि0 राजेश कुमार यादव, थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
4. हे0का0 विनय पटेल, थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती
5. का० संजय यादव, थाना कोतवाली भिनगा जनपद श्रावस्ती