बस्ती: महुआ बैरिहवा के गांव के बाहर में तोड़ी गई संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति

170

ब्रेकिंग न्यूज़
रूधौली बस्ती

गांव के बाहर स्थित अंबेडकर पार्क के नाम पर चयनित जगह पर लगाई गई थी मूर्ति,

ग्रामीणों की माने तो भगवान बुद्ध व संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की लगी थी मूर्ति,

देर सुबह ग्रामीणों के देखने के बाद लोगों ने 112 को दी सूचना,मौके पर पहुंची पुलिस,

ग्रामीणों ने जल्द ही अज्ञात उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने व उचित कार्यवाही की मांग,

संविधान निर्माता अंबेडकर के अगल बगल ईट से प्रहार करने पर टूटी मूर्ति,

स्थानीय लोगों ने रूधौली पुलिस को भी दी सूचना,प्रभारी निरीक्षक ने कहा जल्द ही होगी उपद्रवियों पर कार्यवाही,

पूरा मामला बस्ती जनपद के रूधौली थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत गोठवा का है।

रिपोर्ट – सुशील शर्मा
रूधौली बस्ती

आज दिनांक 22.02.202 को सूचना मिली की रात में ग्राम महुआ बैरिहवा के गांव के बाहर बनी अंबेडकर पार्क में रखी अंबेडकर जी कि प्रतिमा को अज्ञात लोगों द्वारा चबूतरा से गिरा दिया गया जिससे प्रतिमा टूट गई है। मुझ प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर फोरेंसिक टीम,डॉग स्क्वायड टीम को बुला कर अन्य आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

प्रभारी निरीक्षक
थाना रूधौली
जनपद बस्ती