उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के सहयोग से ग्रामीण विकास सेवा समिति द्वारा लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

39

उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के सहयोग से ग्रामीण विकास सेवा समिति द्वारा लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के तहत निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान गणेश कुमार जी द्वारा फीता काटकर किया गया इस शिविर के दौरान गर्भवती महिला प्रवासी प्रवासी की पत्नी टीबी मरीज उच्च जोखिम पूर्ण व्यवहार करने वाले महिला एवं पुरुष की एचआईवी की जांच एवं यौन जनित रोगों से बचाव एवं उपचार हेतु जानकारी दी गई तथा एचआईवी एड्स तथा यौन से संबंधित जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए समुदाय से अपील की गई तथा तथा एचआईवी एड्स अधिनियम 2017 पर विस्तृत जानकारी समुदाय को दी गई। लिंक वर्कर स्कीम परियोजना के जिला रिसोर्स पर्सन मोहम्मद अशरफ जी ने बताया कि कैंप के दौरान 175 लोगों की एचआईवी जांच एवं यौन जनित रोगों से संबंधित काउंसलिंग और उपचार की गई।
इस दौरान डाक्टर मोहम्मद कलीम एवम पल्लवी चौधरी जी द्वारा कैंप के दौरान लोगो के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवा दिया तथा आवश्यक जानकारी प्रदान की।
कैंप के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर के एसटीएलएस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसुरमपुर काउंसलर अनिल कुमार मिश्रा, परमात्मा प्रसाद तथा जिला चिकित्सालय बस्ती की काउंसलर शांभवी सिंह सहित सानू गुप्ता, सुनीता देवी, रीता भारती, खुशबू, शीतल आदि लोगो ने कैंप को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।